संवाददाता: जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
नागौर: नागौर जिले के कुचेरा कस्बे में संचालित अंग्रेजी माध्यम मदर वर्ल्ड स्कूल में किया गया बोर्ड कक्षाओं में उत्तीण विद्यार्थियों का सम्मान व अभिभावकों का स्वागत। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व गणेश वंदना के साथ मुख्य अतिथि रविन्द्र जैन, नवीन जैन व बाल चंद जी भण्डारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रशांत सिंह द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित हेतु सभी बोर्ड कक्षाओं में अच्छे अंक प्रतिशत करने वाले बच्चों को विभिन्न तरह के आकर्षक उपहार भेंट दिए गए जिसमे टेबलेट्स, स्मार्ट वॉच, मोमेंटो, व शील्ड आदि थे। इस दौरान विद्यालय व कुचेरा क्षेत्र के बोर्ड कक्षा 10में टॉपर रहे मदर वर्ल्ड स्कूल के होनहार विद्यार्थियों प्रांजल बिश्नोई व हर्षिता सोनी को 10वी में टॉप करने पर विद्यालय द्वारा हौंडा एक्टिवा स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक प्रशान्त सिंह ने बताया कि ये हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत , अभिभावकों के भरोसे व हमारे अनुभवी अध्यापकों की टीम द्वारा किये गए प्रयास की वजह से सम्भव हो पाया है, विद्यालय भविष्य में भी बेहतर परिणाम देने की तरफ अग्रसर रहेगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये निदेशक प्रशांत सिंह ने सभी अध्यापकों व अभिभावकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के व्यवस्थापक आमोद सिंह, एकेडमीक इंचार्ज फिरोज खान पठान, मोहम्मद अशीब, प्रेम सिंह, चंदन सिंह, सुनील शर्मा, श्री चंद, रामा पूरी, समीर खान, रामसिंह, प्रमिला सेन, अंजू भार्गव तथा परमा देवी आदि स्टाफ़ मौजूद रहे।
