Editorial :
नेपाल की युवा पत्रकार बिभा कामत ने पत्रकारिता में अपनी मेहनत और समर्पण से हासिल किया एक साल का अनुभव, अब खुद का चैनल लेकर बनाईं नई मिसाल।



समाचार:
विराटनगर, नेपाल – मधेशी पत्रकार समाज, विराटनगर के सहयोग से आयोजित सात दिन के आधारभूत पत्रकारिता प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्रीय संचार स्रोत केंद्र, विराटनगर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 28 प्रतिभागियों को प्रशिक्षक और राष्ट्रीय दैनिक उज्यालो के संपादक यज्ञप्रसाद शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने पत्रकारिता की बारीकियाँ सिखाईं। समापन समारोह में पिछड़ा वर्ग महासंघ मोरंग के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने कहा कि युवा पत्रकारिता के माध्यम से समाज में संचार की दिशा बदल सकते हैं और रोजगार के नए अवसर पा सकते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान बिभा कामत को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद उन्हें मकालू टेलीविज़न, विराटनगर में न्यूज एंकर के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, जहां उन्होंने मैथिली भाषा में एक साल तक एंकर के तौर पर अनुभव हासिल किया। इससे पहले बिभा नागरिक एफएम, विराटनगर में भी काम कर चुकी हैं।
बिभा कामत का सफर प्रेरणादायक है। उन्होंने 2010 में जनपथ माध्यमिक विद्यालय, नेपाल से मैट्रिक की परीक्षा पास की और 2012 में कोशी मल्टीपल कॉलेज से इंटरमीडिएट की डिग्री पूरी की। शादी के बाद भी उन्होंने नालंदा खुला विश्वविद्यालय, बिहार से 2025 में “जन संचार एवं पत्रकारिता से स्नातक की डिग्री हासिल की और पत्रकारिता के क्षेत्र में खुद को और मजबूत बनाया।
आज बिभा कामत ने RB (REPORTER BIBHA) NEWS के नाम से खुद का न्यूज़ चैनल शुरू किया है। साथ ही, वे HTN न्यूज चैनल में एंकर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी योगदान दे रही हैं। उनके पति विक्रांत कुमार कामत हमेशा उनके साथ खड़े हैं और उनका समर्थन उन्हें लगातार प्रेरित करता है।

बिभा कामत का यह सफर साबित करता है कि समर्पण, मेहनत और लगन से व्यक्ति किसी भी बाधा को पार कर सकता है। युवा पत्रकारिता में करियर बनाने की सोच रखने वाले लिए यह एक प्रेरणादायक मिसाल है।
संदेश:
बिभा कामत ने साबित किया कि शिक्षा, अनुभव और जुनून के साथ अगर मेहनत की जाए तो व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है और समाज के लिए नई मिसाल कायम कर सकता है।








