मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी सरगर्मी के बीच आज जनसुराज पार्टी को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला।
दिनांक 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी तबारक खान और करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए।
जनसुराज प्रत्याशी डॉ. संतोष कुमार ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि इनके शामिल होने से जनसुराज पार्टी को क्षेत्र में नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा —
“यह जनसुराज के विचार और बिहार में बदलाव की राजनीति पर जनता के विश्वास का प्रतीक है। हम सब मिलकर विकास, शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खोलेंगे।”
इस मौके पर उपस्थित समर्थकों ने “जय बिहार, जय जनसुराज” के नारों से माहौल को जोश से भर दिया।
तारापुर की राजनीति में इसे जनसुराज के लिए महत्वपूर्ण बढ़त माना जा रहा है।









