मुंगेर
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. संतोष कुमार ने मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कहूँआ गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान डॉ. संतोष कुमार CISF के जवान विकास कुमार शर्मा के शोकाकुल परिवार से भी मिलने पहुंचे। बता दें कि दो दिन पूर्व रांची में इलाज के दौरान जवान विकास कुमार शर्मा का असामयिक निधन हो गया था।
जवान के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। डॉ. संतोष कुमार ने उनके माता-पिता, पुत्र और भाई से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि —
> “इस दुख की घड़ी में पूरा जनसुराज परिवार आपके साथ खड़ा है। देश की सेवा करने वाले जवान का योगदान अमूल्य होता है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार शर्मा रांची में प्रशिक्षण के दौरान अचानक तेज बुखार और पेट दर्द से पीड़ित हो गए थे। साथियों ने उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने किडनी और लिवर में गंभीर संक्रमण की पुष्टि की। बेहतर इलाज के प्रयासों के बावजूद उनकी स्थिति बिगड़ती गई और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
उनके निधन से कहूँआ गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने भी उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि विकास कुमार ने अपनी सेवा से गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया था।








