संवाददाता: जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
खींवसर दौरे के दौरान मेड़ता में रुके कांग्रेस नेता, नगर कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत ।
मेड़ता सिटी, नागौर ।
आज मेड़ता सिटी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. भंवर जितेंद्र सिंह, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र राठौड़ का नगर आगमन हुआ। यह आगमन खींवसर विधानसभा दौरे के दौरान हुआ।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मेड़ता सिटी में इन नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजन:
- कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष: हनुमान राम बांगड़ा
- विधानसभा प्रत्याशी: शिवरतन वाल्मीकि
- कांग्रेस नगर अध्यक्ष: जाकिर खान सांखला
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष: सुरेंद्र बापेड़िया
- पीसीसी सदस्य: लालाराम नायक
- रिया ब्लॉक अध्यक्ष: कालू खां
- संगठन मंत्री: रामनिवास भाटी
- पूर्व सरपंच (लांपोलाई): सुशील चौधरी
- अन्य: राजू डांगा, शिव सिंह रासलियावास, जबर कुरैशी, हेमंत पंडित, मंगल वाल्मीकि, आशीष आदि
विधानसभा प्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रीय महासचिव सहित समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया।
नेताओं के संबोधन में क्या रहा खास?
राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि:
“कांग्रेस की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं। हर कार्यकर्ता की सुनवाई जरूरी है। संगठन को सशक्त बनाकर हमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करना होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार आमजन की कई योजनाओं को या तो बंद कर चुकी है या बंद करने का प्रयास कर रही है, जिसका सामूहिक विरोध आवश्यक है।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
- संगठनात्मक संवाद और एकजुटता का संदेश
- कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास
- आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी की झलक
- स्थानीय नेताओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी
