संवाददाता विशेष: जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
मेड़ता: गौ रक्षा दल की ओर से निराश्रित गौ माता की सेवा हेतु चलाए जा रहे नियमित सेवा अभियान के सातवें रविवार को भी दल के सदस्यों ने पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य किया। अभियान के तहत गौ वंश को हरा चारा खिलाया गया और परिंडों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था की गई।
मीडिया प्रभारी यशपाल कच्छावा ने जानकारी दी कि अब तक मेड़ता शहर में 151 पानी की कुंडियां और 121 पक्षियों के लिए परिंडे मिट्टी से निर्मित किए गए हैं। हर रविवार को यह सेवा अभियान पूरे अनुशासन और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है, जिससे सैकड़ों निराश्रित गौ माता एवं पक्षी लाभान्वित हो रहे हैं।
दल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इन कुंडियों का निजी उपयोग न करें और उन्हें अपने घर के बाहर रखकर निराश्रित गौ माताओं के लिए उपयोग में लें। साथ ही कुंडियों को खाली न छोड़ें, ताकि किसी भी गाय को प्यासा न रहना पड़े। यह पुण्य न केवल आत्मिक शांति देगा, बल्कि पूरे समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर गौ रक्षा दल के अध्यक्ष हेमंत सामरिया, प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र जादम, उपाध्यक्ष दिनेश भाटी, सहसचिव गौतम दायमा, सहसचिव राजेश टाक, कार्यकारिणी सदस्य हितेश चौहान, रचित कच्छावा, महेंद्र तंवर, सागर सैनी समेत कई गौ भक्त उपस्थित रहे।
गौ रक्षा दल का यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और पशु सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।








