विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने आज बिहार में सीट बंटवारे और विपक्ष पर तीखा बयान देते हुए कहा कि अगस्त तक एनडीए में सीटों का बंटवारा पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि “हम लोग 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लहर भी बनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे। हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और अधिक मजबूत करना है।”
राहुल गांधी के बिहार दौरे और उनके “फिक्स चुनाव” वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए मांझी ने कहा, “जब लोग चुनाव हार जाते हैं तो उन्हें चुनाव फिक्स लगने लगते हैं। अब उन्हें दशरथ मांझी की याद आने लगी है, लेकिन उन्हें यह भी जानना चाहिए कि दशरथ मांझी के लिए हमने क्या-क्या किया है।”
बिहार को “कैपिटल ऑफ क्राइम” बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, “बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा। वो दौर बीत चुका है जब मुख्यमंत्री आवास से अपराधी आदेश देते थे। आज बिहार में सुशासन है और कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।”
साथ ही एक दलित बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मांझी ने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है और उन्होंने सरकार से पीड़िता को हर संभव सहायता देने की मांग की है।
मांझी के यह बयान आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए की आंतरिक एकजुटता और विपक्ष पर सशक्त प्रहार की रणनीति को स्पष्ट करते हैं।








