विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
“म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, लगान वसूली और जनशिकायतों के निष्पादन में लाएं पारदर्शिता और जवाबदेही”
पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माननीय मंत्री श्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में आज मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़े सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता, पूर्ण पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ निर्धारित समयसीमा में निष्पादित किया जाए।
???? बैठक में जिन प्रमुख विषयों की समीक्षा हुई:
-
म्यूटेशन एवं दाखिल-खारिज
-
परिमार्जन प्लस
-
लगान वसूली
-
ई-मापी
-
अभियान बसेरा-2
-
सरकारी भूमि का म्यूटेशन
-
जनशिकायत समाधान
???? कमजोर प्रदर्शन वाले अंचल
बैठक के दौरान मुसहरी, कुढ़नी एवं औराई अंचल का प्रदर्शन अन्य के मुकाबले असंतोषजनक पाया गया। माननीय मंत्री ने ऐसे अंचलों में कार्य संस्कृति में सुधार लाने और लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
???? उत्कृष्ट प्रदर्शन: पारु अंचल
पारु अंचलाधिकारी की कार्यप्रणाली, उपलब्धि एवं स्टेट रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन को अनुकरणीय बताते हुए मंत्री ने सभी अंचल अधिकारियों से सीख लेने का आह्वान किया।
???? म्यूटेशन निष्पादन – अंचलवार प्रतिशत (TOP Performers):
-
मरवन – 99.52%
-
मुरौल – 99.82%
-
पारु – 99.77%
-
गायघाट – 99.39%
-
सकरा – 99.48%
-
औराई – 99.23%
-
जिला औसत – 98.69%
????️ मंत्री के प्रमुख निर्देश:
-
आवेदन अनावश्यक रूप से रिजेक्ट या रिवर्ट न करें।
-
रिजेक्शन से पूर्व आवेदक से समन्वय करें एवं कमी स्पष्ट करें।
-
हल्का एवं राजस्व कर्मचारी फील्ड विजिट कर आवेदकों से बात करें और सुधार कराएं।
-
लॉग-इन पासवर्ड की सुरक्षा रखें – केवल स्वयं उपयोग करें।
-
सभी अधिकारी अपना-अपना ऑनलाइन डेटा अपडेट करें।
-
फील्ड कार्यों का औचक निरीक्षण अनिवार्य किया जाए।
-
एक माह बाद पुनः समीक्षा की जाएगी।
???? अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह के निर्देश:
-
ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली (Online Complaint Management System) से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
-
कोर्ट संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दें एवं आदेश स्पष्ट और सुस्पष्ट भाषा में जारी करें।
???? उपस्थित अधिकारीगण:
-
अपर मुख्य सचिव – श्री दीपक कुमार सिंह
-
सचिव – श्री गोपाल मीणा
-
जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर – श्री सुब्रत कुमार सेन
-
संयुक्त सचिव – श्री आजीव वत्सराज
-
अपर समाहर्ता – श्री संजीव कुमार
-
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी – श्री अशोक कुमार गुप्ता
-
सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारीगण
माननीय मंत्री श्री संजय सरावगी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनता को समय पर न्याय और सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी समीक्षा में सुधार की अपेक्षा की जाएगी और उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।









