July 20, 2025 11:38 pm

Search
Close this search box.

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर कड़ी निगरानी, दुधारू पशुओं में स्वेच्छा से उपयोग पर सख्त रोक

विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड । 


पटना:

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने दुधारू पशुओं में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अनियंत्रित और स्वेच्छा से प्रयोग को गंभीर स्वास्थ्य खतरा बताते हुए कड़ा परामर्श जारी किया है। विभाग ने पशुपालकों को बिना पशु चिकित्सक की अनुमति के इस इंजेक्शन के उपयोग से सख्ती से बचने की सलाह दी है।

विभाग ने कहा है कि ऑक्सीटोसिन हार्मोन सामान्यतः प्रसव के समय गर्भाशय संकुचन और दूध स्राव को उत्तेजित करने में सहायक होता है, लेकिन इसके कृत्रिम प्रयोग से पशुओं में हार्मोनल असंतुलन, दवा पर निर्भरता, और दूध की गुणवत्ता में गिरावट जैसी गंभीर समस्याएं देखी जा रही हैं। लंबे समय तक इसका अनावश्यक उपयोग पशुओं को प्राकृतिक रूप से दूध देने में अक्षम बना सकता है।

यह इंजेक्शन… सिर्फ डॉक्टर की अनुमति से!

विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऑक्सीटोसिन को ‘शेड्यूल-एच’ ड्रग श्रेणी में रखा गया है, जिसकी खरीद-बिक्री और उपयोग केवल लाइसेंस प्राप्त पशु चिकित्सक की लिखित अनुशंसा पर ही की जा सकती है। इस संबंध में फूड एंड ड्रग एडल्ट्रेशन प्रिवेंशन एक्ट, 1940, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत इसका गलत प्रयोग एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

पशुपालन निदेशालय ने जानकारी दी कि ऑक्सीटोसिन का अतिशय उपयोग पशुओं की प्रजनन क्षमता, दूध उत्पादन और कुल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसके लगातार प्रयोग से पशु मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो सकते हैं, और दूध में मौजूद हार्मोन की मात्रा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकती है।

विभागीय निर्देश और चेतावनी:

  • बिना प्रमाणित पशु चिकित्सक की सलाह के ऑक्सीटोसिन का उपयोग प्रतिबंधित है।
  • इसके प्रयोग पर निगरानी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • स्वाभाविक दुग्ध स्राव को बढ़ावा देने के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
  • पशुपालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने पशुओं की सेहत और समाज के व्यापक हित में इस चेतावनी को गंभीरता से लें।

 

बिहार सरकार की यह पहल पशुओं की रक्षा और दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे ऑक्सीटोसिन के प्रयोग में सतर्कता बरतें और केवल अत्यावश्यक स्थिति में डॉक्टर की देखरेख में ही इसका उपयोग करें।

htnnews24x7@
Author: htnnews24x7@

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

आप भारत में "ऑपरेशन सिंदूर" के बारे में क्या सोचते हैं?
  • Add your answer

1. Join as an active journalist.
2. Apply for htn news samadhan kendra.
3. Public grievance.
4. Apply for RTI.
6. Apply for a diploma in journalism from htn news channel.
7. Admission portal in India and abroad.
8. Careers.
9. htn legal samadhan.
10. Know your police station contacts.
11. File your ITR.
12. Htn स्वच्छ भारत अभियान.
13. Htn गंगा सफाई मिशन.
14. Htn स्वदेसी.
15. धर्म सनातन क्रांति.
16. Log in
17. Join as a franchise.

HTN NEWS 24X7 के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे