संवाददाता- जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
मेड़ता सिटी: निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मेड़ता नगर पालिका प्राइवेट बस स्टैंड पर श्याम ग्रुप और श्री अन्नपूर्णा रसोई द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें यात्रियों को मिल्क रोज, ठंडा जल और आम वितरित किए गए।
इस पुण्य कार्य में स्थानीय समाजसेवियों और रसोई संचालकों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया। नरेश ईनानियां, श्रवण पूरी लीलियाँ, प्रकाश घांची सहित अनेक स्वयंसेवक घूम-घूमकर यात्रियों को बसों में जाकर शीतल जल पिलाते और आम वितरित करते नजर आए।
रसोई संचालक नरेश ईनानियां ने बताया कि, “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम सभी ने मिलकर यह सामाजिक सेवा की है, और आगे भी यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।” वहीं श्रवण पूरी लीलियाँ ने कहा कि, “ऐसे आयोजन समाज को एकजुट रखने और मानवता को जीवित रखने का सशक्त माध्यम हैं।”
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवियों में प्रकाश घांची, बंशी लाल खंडेलवाल, लोकेंद्र बेड़ा, बाबूलाल तिवारी, हनुमान रियाड, महावीर सोनी, महिपाल रियाड, मिश्रीलाल पारीक आदि शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
