रिपोर्ट- मधुर मिलन नायक । नारायणपुर ।
नारायणपुर – मधुरापुर के शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के सचिव , समाजसेवी सह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भारत सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में सहयोग करने के सम्बन्ध में एक पत्र ईमेल के जरिये प्रेषित किया है. जिसमें इन्होंने लिखा है कि इस बदलते परिवेश में लोगों को नियमित योगाभ्यास स्वास्थ्य लाभ के लिए वरदान सिद्ध होता है . ऐसे में राज्य के विद्यालयों में 31 मई 2025 के पश्चात ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गयी जो संभवतः 23 जून के पश्चात ही खुलेगी , जबकि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक प्रयास से विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है . इस बार भी देश भर में एक लाख से अधिक जगहों पर भव्य तरीके से योग शिविर आयोजित कराने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है . निवेदन है कि ग्रीष्माकालीन अवकाश अवधि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के पूर्व ही समाप्त कर दिया जाय. जिससे सभी बच्चे अपनी- अपनी स्वास्थ्य रक्षार्थ 21 जून को सामूहिक रूप से विद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक योगाभ्यास कर सके तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सफल हो सके . डाॅ विद्यार्थी ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री जबिहार सरकार , अवर सचिव शिक्षा मंत्रालय बिहार एवं प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को भी ईमेल के द्वारा प्रेषित किया है।








