संवाददाता विशेष : आदित्य कुमार सिंह। झारखंड ।
रांची, 5 जून 2025:
झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) द्वारा घोषित 12वीं आर्ट्स संकाय के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने हार्दिक बधाई दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने परिणाम को “झारखंड के छात्रों की मेहनत और संकल्प का प्रमाण” बताया।
श्री राय ने कहा कि इस वर्ष 95.62% छात्र सफल हुए हैं, जो बताता है कि झारखंड के विद्यार्थी कठिन परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के प्रति गंभीर और समर्पित हैं। उन्होंने साहिबगंज जिले के राजमहल निवासी देव तिवारी को राज्य में टॉप करने पर विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालयों के सामूहिक प्रयास को दिया। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि ये युवा आगे चलकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
श्री राय ने झारखंड सरकार से अपील की कि राज्य के टॉपर्स और प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति व उच्च शिक्षा के लिए विशेष सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।









