रिपोर्ट- मधुर मिलन नायक । नारायणपुर ।
बिहार के भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना चौक पर बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में दोनों ट्रकों के उपचालकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया।
???? आमने-सामने की टक्कर, दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ओर से नवगछिया की तरफ से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक और दूसरी ओर से खगड़िया की ओर से मक्का लदा ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के उपचालक बुरी तरह से फँस गए।
भवानीपुर पुलिस, इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला गया।
जहां एक उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
???? मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट-
घटना में जान गंवाने वाले उपचालकों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
हिमांशु कुमार यादव (31 वर्ष), निवासी जोरवाडीह, थाना डोमचांच, जिला कोडरमा, झारखंड। (गिट्टी लदे ट्रक का उपचालक)
-
रितिक कुमार (21 वर्ष), निवासी मैठी गांव, थाना गायघाट, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार। (मक्का लदे ट्रक का उपचालक)








