विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
“पढ़ने की संस्कृति विकसित करें, फील्ड में ईमानदारी से करें कार्य” – अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह
पटना:
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आज से राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में नव नियुक्त भूमि सुधार उपसमाहर्त्ताओं (DCLR) के लिए 5 दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कुल 16 नवनियुक्त DCLR अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिन्हें राजस्व से जुड़े कानूनी, तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
🗣️ वरिष्ठ अधिकारियों ने क्या कहा?
🔹 अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा:
“नये पदाधिकारियों में पढ़ने की संस्कृति विकसित होनी चाहिए। कार्यक्षमता तभी विकसित होगी जब आप राजस्व कानून, नियम और अधिसूचनाओं को समझेंगे। विभाग की सभी सेवाएं अब डिजिटल हैं और कार्यों की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से होती है।”
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि हाल ही में कुछ DCLR अधिकारियों के निलंबन से स्पष्ट हुआ है।
🔹 विभागीय सचिव जय सिंह ने कहा:
“आपकी कार्यप्रणाली ही विभाग की छवि तय करती है। फील्ड में जाकर आम जनता से संवाद स्थापित करें और कानून को आत्मसात कर प्रशासनिक ईमानदारी का प्रदर्शन करें।”
📘 प्रशिक्षण में क्या सिखाया जाएगा?
- राजस्व कानूनों और अधिनियमों का गहन अध्ययन
- ऑनलाइन सिस्टम का व्यावहारिक प्रशिक्षण
- फील्ड वर्क की वास्तविक चुनौतियों की समझ
- जन संवाद, पारदर्शिता और जवाबदेही की शिक्षा
👥 प्रमुख उपस्थिति:
- जे. प्रियदर्शिनी, निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
- अनिल कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव
- डीआर गणेश, प्राचार्य, राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान
🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य:
नवीन DCLR अधिकारियों को राजस्व प्रशासन की बारीकियों से परिचित कराना, तकनीकी दक्षता विकसित करना, तथा ई-गवर्नेंस प्रणाली के साथ तालमेल बैठाकर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार करना।
