विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बिहार की सब्जियों को मिली अंतरराष्ट्रीय उड़ान
पटना:
बिहार की मिट्टी में उगी कटहल, लौकी, करेला, फूलगोभी जैसी ताज़ी और पौष्टिक सब्जियां अब दुबई के उपभोक्ताओं की थालियों की शोभा बढ़ाएंगी। बिहार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वेजफेड (Bihar State Vegetable Processing and Marketing Federation) के माध्यम से 1500 किलोग्राम सब्जियों की पहली खेप को दुबई (UAE) के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पहली बार है जब बिहार में उत्पादित ताजी सब्जियों का विदेशों में आधिकारिक निर्यात हुआ है। यह पहल राज्य के किसानों की आय में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
🥦 कौन-कौन सी सब्जियां जा रही हैं दुबई?
इस खेप में शामिल हैं:
- कटहल
- फूलगोभी
- करेला
- लौकी
- और अन्य कुल 10 प्रकार की ताजगीपूर्ण सब्जियां
🚛✈️ कैसे पहुंचेगी दुबई?
- सब्जियों को पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान से रवाना किया गया।
- सड़क मार्ग से वाराणसी हवाई अड्डा ले जाया जाएगा।
- वहां से विमान द्वारा दुबई भेजा जाएगा।
- लुलू मॉल दुबई में ये सब्जियाँ जल्द उपभोक्ताओं को मिलेंगी।
🌱 कौन हैं पीछे की ताकत?
यह परीक्षण शिपमेंट चार प्रमुख किसान संगठनों के समन्वय से संभव हुआ:
- हरित सब्जी संघ, पटना
- तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी
- मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा
- मगध सब्जी संघ, गया
💬 मंत्री ने क्या कहा?
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा:
“हर थाली में बिहारी तरकारी के संकल्प के साथ हमने अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्रवेश कर लिया है। यह किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में मील का पत्थर बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वेजफेड किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, आधुनिक खेती की तकनीक और वैश्विक विपणन मंच देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
👥 प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे:
- धर्मेन्द्र सिंह, विभागीय सचिव
- अंशुल अग्रवाल, निबंधक, सहयोग समितियां
- प्रभात कुमार, प्रबंध निदेशक, वेजफेड
- अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ
🌍 यह शुरुआत क्यों है ऐतिहासिक?
- पहली बार विदेशों में बिहार की फ्रेश वेजिटेबल्स की सीधी एंट्री
- किसानों को मिलेगा बेहतर मूल्य
- खेती को मिलेगा नया बाजार और पहचान
- कृषि निर्यात को मिलेगी नई दिशा
