विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
- राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के 2025 बैच के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, आईआईटी पटना के सहयोग से हो रहा आयोजन।
बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 6 जून 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी ब्रांच के छात्र-छात्राओं के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा एक विशेष साक्षात्कार (इंटरव्यू) कार्यक्रम का आयोजन तारामंडल, पटना में किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों के लिए चयन किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही प्री-प्लेसमेंट टॉक, प्रोफाइल शॉर्टलिस्टिंग और ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन कर लिया है।
🎯 सालाना 4.75 लाख से 5.25 लाख तक का पैकेज
चयनित छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष में ₹4.75 लाख प्रति वर्ष और दूसरे वर्ष में ₹5.25 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिलेगा। यह बिहार के तकनीकी छात्रों के लिए एक बेहतरीन करियर की शुरुआत का मौका है।
🤝 आईआईटी पटना का सहयोग, तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रतिबद्धता
इस आयोजन में आईआईटी पटना ने सहयोग प्रदान किया है और यह पूरा कार्यक्रम विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के माध्यम से संचालित हो रहा है। विभाग का यह प्रयास राज्य के तकनीकी छात्रों को रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
