विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
- 10.28 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 37.36 करोड़ की लागत स्वीकृत

जमुई: जमुई शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ी सौगात मिली है। जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग (एसएच-18) से लेकर एनएच-333ए तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह पथ हांसडीह, आरके होटल, मलयपुर मेन रोड, घोड़ा अस्पताल, गिरीश टॉकीज, आईटीआई कॉलेज और इंदपे होते हुए एनएच-333ए से जुड़ेगा।
विशेष केंद्रीय पैकेज के तहत केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) से बनने वाली यह सड़क 10.28 किलोमीटर लंबी होगी और इसके लिए फिलहाल 37 करोड़ 36 लाख 45 हजार रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है।
???? शहर के बाहर बनेगा रिंग रोड, ट्रैफिक जाम की समस्या होगी खत्म
इस रिंग रोड के निर्माण से भारी वाहनों और आवागमन का दबाव शहर के अंदरूनी हिस्सों से हटेगा। इससे आमजन को यातायात जाम, प्रदूषण और दुर्घटनाओं से काफी राहत मिलेगी। यह रूट न केवल जमुई शहर को घेरता है, बल्कि आसपास के गांवों और संस्थानों को भी बेहतर सड़क संपर्क से जोड़ेगा।
???? जनप्रतिनिधियों का आभार, जनता की ओर से धन्यवाद: विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, तथा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि “यह परियोजना जमुई की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।”
????️ स्थानीय विकास को मिलेगा नया आयाम
इस परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। साथ ही, जमुई के आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास को भी नया अवसर मिलेगा।








