विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आज “मोदी सरकार के 11 साल – संकल्प से सिद्धि तक” विषय पर एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखुभाई दलसानिया एवं कार्यक्रम संयोजक सह महामंत्री राधामोहन शर्मा मंचासीन रहे। सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत अंगवस्त्र के माध्यम से किया गया।
कार्यशाला में प्रदेश की नई टीम, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संयोजक व सह-संयोजक सहित कुल 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। अब भारत दूसरे देशों पर निर्भर नहीं है, बल्कि अमेरिका, चीन और रूस जैसे शक्तिशाली देशों की कतार में खड़ा हो गया है। 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था से हम आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। यह बदलाव किसी संकल्प से नहीं, बल्कि सिद्धि से प्राप्त हुआ है।”
उन्होंने प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने जिलों में कार्य विभाजन कर इस 11 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में संयोजक राधामोहन शर्मा ने विषय प्रवेश कराया और कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।
तारकेश्वर नाथ ठाकुर एडवोकेट ने प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।
लाजवंती झा ने चौपालों के माध्यम से पंचायत स्तर तक कार्यक्रम पहुँचाने का प्रस्ताव रखा, जबकि मनोज सिंह ने मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने की आवश्यकता बताई।
नितिन अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन की रणनीति साझा की।
कार्यशाला का संचालन लाजवंती झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तारकेश्वर ठाकुर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, शिवेश राम, राकेश कुमार सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
