विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
पटना:
भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा. प्र. से.) के 2015 बैच के अधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी. एच. ने आज निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने विभागीय सचिव से शिष्टाचार भेंट की और विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
श्री कुमार ने विभाग की कार्य प्रणाली, योजनाओं की प्रगति और विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध, अनुशासनपूर्ण और पूर्ण निष्ठा के साथ किए जाएं।
प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली गई:
- मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना
- पंचायत सरकार भवन निर्माण
- 15वीं वित्त आयोग एवं 6ठा राज्य वित्त आयोग की योजनाएँ
- पंचायत ई-ग्राम कचहरी
- ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र
नवपदस्थ निदेशक ने विभागीय गतिविधियों की गति को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने पर बल दिया तथा ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने का संकेत दिया।
