संवाददाता विशेष : जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
खाखड़की सेक्टर | 3 जून 2025:
गर्मी की तीव्रता और मूक प्राणियों की दुर्दशा के मद्देनजर मिशन मिट्टी परिण्डा महाभियान के तहत मंगलवार को पीएचसी खाखड़की में एक जागरूकता व परिण्डा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिट्टी के परिण्डे वितरित कर पक्षी संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
मुख्य अतिथि एसबीआई शाखा प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने कहा:
“पेड़-पौधे लगाना पर्याप्त नहीं है, पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर दृष्टिकोण से जागरूक रहना होगा। एक पक्षी सेवा हजार मानव सेवाओं के समान है।”
चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र रिया ने कहा कि
“वर्तमान भीषण गर्मी में मूक जीवों के लिए मिट्टी के परिण्डे जीवन रक्षक बन सकते हैं। दाना-पानी की जिम्मेदारी हम सभी की है।”
एमएनआई सायरसिंह टाक ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परिण्डे वितरित करते हुए उन्हें नियमित शीतल जल प्रबंधन का संकल्प दिलाया।
🌿 कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग:
कार्यकर्ता: शोभा देवी, गायत्री, अनुराधा, सुमन सुथार, मतु देवी, सुलोचना, किरन, कंचन, सीता, ममता
ग्रामवासी: महावीर माकड़, सुशील कुमार खुड़खुड़िया, मुकेशसिंह राठौड़, रामदेव, मांगीलाल, इन्द्रराज, सतपाल आदि
इस अभियान ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि मूक प्राणियों की सेवा और पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी मानवीय आवश्यकता है। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास समय की मांग है।
