संवाददाता विशेष: जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान ।
मेड़ता सिटी | 3 जून 2025, मंगलवार:
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता “राजकुमार” की 29वीं पुण्यतिथि पर आज जल मंदिर बम्ब बावड़ी, मेड़ता सिटी में मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि लक्ष्मण बडारिया ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीर पर तिलक लगाकर व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए, जबकि वरिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश कमेडीया ने दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शांति के लिए नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर राजकुमार जी की स्मृति को नमन किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पंवार ने राजकुमार से जुड़े कई अनसुने किस्सों और संस्मरणों को साझा कर माहौल को भावुक बना दिया। अन्य अतिथियों ने भी अभिनेता के जीवन व अभिनय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दैया ने कुशलता से किया।
🕊️ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्य सदस्य:
मीरा तैराकी संघ परिवार की संरक्षक मंजू लता दैया,
सदस्यगण: खुशी सोनी, इशिता सोनी, मेघना शर्मा, सिद्धी वैष्णव, रिद्धि वैष्णव,
मनोज सोनी, कैलाश सोनी, हितेश सोनी, श्रीकांत सोनी, अमित सोनी, जयकिशन पंवार, प्रेम भाटी, प्रिंस जैन, तुषार सोनी, दिनेश कुमार सोनी, रणवीर कमेडीया, दिव्यांश शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल राजकुमार जी के प्रति सम्मान और श्रद्धा को दर्शाया, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों की स्मृति से जोड़ने का कार्य भी किया।
