विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/ झारखंड ।
पटना:
बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुराना टर्मिनल आज रात से इतिहास बन जाएगा। सोमवार की आधी रात के बाद से पुराने टर्मिनल को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और नया आधुनिक टर्मिनल पूरी क्षमता के साथ संचालन में आ जाएगा।
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल का निरीक्षण किया और इसकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि मंगलवार तड़के से नया टर्मिनल पूरी तरह से क्रियाशील हो जाए।
पहला विमान लैंड करेगा मंगलवार सुबह
मंगलवार सुबह 6:30 बजे के करीब नया टर्मिनल अपने ऐतिहासिक सफर की शुरुआत करेगा, जब बैंगलोर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट यहां लैंड करेगी। इसी के साथ नए टर्मिनल का नियमित हवाई संचालन शुरू हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सिद्धार्थ ने हवाई अड्डा प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और किसी तरह की असुविधा ना हो।
✈️ नया टर्मिनल: आधुनिक सुविधाओं से लैस
नया टर्मिनल यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं लेकर आया है, जिसमें हाई-टेक सिक्योरिटी सिस्टम, डिजिटल सूचना डिस्प्ले, विस्तृत वेटिंग लाउंज, स्वचालित एस्केलेटर और पर्यावरण अनुकूल निर्माण तकनीक शामिल है।
नए टर्मिनल की शुरुआत से पटना एयरपोर्ट को अधिक उड़ानों और यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इससे राजधानी की हवाई कनेक्टिविटी और भी सशक्त होगी।
