विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
दो महीने में तैयार होगा राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लाल-काली मिट्टी से 13 पिचें बनकर लगभग तैयार।
पटना:
राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर आज भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने निर्माण स्थल पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक का उद्देश्य कार्य में तेजी लाना और तय समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करना था। इस बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी, अभियंता तथा कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि स्टेडियम का निर्माण 72843 वर्गमीटर भूमि पर हो रहा है और इसमें 40,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जो बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
निर्माण की वर्तमान स्थिति:
- 6 लाल मिट्टी की पिच बनकर पूरी तरह तैयार हैं, जिन पर घास भी लग चुकी है।
- 7 काली मिट्टी की पिचों पर घास लगाने का कार्य तेजी से जारी है।
- फील्ड पर घास लगाने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
- ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया गया है, ताकि बरसात में जलजमाव न हो।
- जनरल स्टैंड ईस्ट, वेस्ट और रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क पूरा होने के करीब है।
- मेन पवेलियन का कार्य पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम चल रहा है।
- स्कोरबोर्ड, हाई मास्ट लाइट, साउंड सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी तकनीकी सुविधाओं की स्थापना पर भी तेजी से कार्य हो रहा है।
विशेष सुविधाएं:
- खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन,
- कोच व मैनेजर के लिए अलग बैठक कक्ष,
- वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष स्टैंड,
- भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की संभावना,
- स्थानीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं।
सचिव श्री कुमार रवि ने एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि—
“कार्य समय पर और सभी गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए पूर्ण किया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कार्यकारी एजेंसी ने आश्वासन दिया कि अगले दो महीने में स्टेडियम पूरी तरह मैच के लिए तैयार होगा।
