विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
धनबाद:
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज मई 2025 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमापूर्ण आयोजन में कुल 39 रेलकर्मियों को समापक भुगतान किया गया और उन्हें उनकी निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
“धनबाद मंडल, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी सेवाएँ हमारे लिए सदैव प्रेरणा रहेंगी।”
समर्पित सेवा को दिया गया सम्मान:
धनबाद मंडल प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद का वित्तीय निपटान (समापक भुगतान) पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। इसके लिए कई प्रशासनिक सुधार और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाया गया है ताकि कर्मचारियों को असुविधा न हो।
इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे और सभी ने सेवानिवृत्तजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संवेदनशील प्रशासन की मिसाल:
धनबाद मंडल की यह पहल भारतीय रेलवे की “ऑन-डेट पेमेंट” नीति को ज़मीन पर लागू करने की दिशा में एक सराहनीय उदाहरण है, जिससे न केवल कर्मचारियों को समय पर लाभ मिल रहा है, बल्कि उन्हें सेवा-निवृत्ति पर सम्मानजनक विदाई भी दी जा रही है।
