विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
राजद-कांग्रेस के शासन की यादें आज भी दिल में दहशत भरती हैं : संतोष सुमन ।
पटना:
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के दलित, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग अब पूरी तरह से एनडीए के साथ एकजुट हो चुका है और इस बार राजद-कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस दलित-पिछड़ों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही हैं लेकिन जब भी सत्ता में आईं, इन वर्गों को उनका हक नहीं दिया।
डॉ. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी इस वर्ष पांचवीं बार बिहार आ रहे हैं और आगामी 06 जून को अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, यह उनकी हताशा और जनसमर्थन की कमी को दर्शाता है। उन्होंने 2001 के पंचायत चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस सरकार ने आरक्षण नहीं देकर हजारों अतिपिछड़ों को जनप्रतिनिधि बनने से वंचित कर दिया था।
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी आरक्षण की व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश रचती रही है। राहुल गांधी के एक पुराने अमेरिकी बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वह आरक्षण व्यवस्था को ही खत्म कर देंगे।
डॉ. सुमन ने दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों से आग्रह किया कि वे राजद-कांग्रेस की राजनीति से सावधान रहें, क्योंकि इन दलों का इतिहास आतंक, दहशत और अपमान से भरा रहा है, जिसकी कड़वी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
