विवेक कुमार यादव । ब्युरो । बिहार/झारखंड ।
दानापुर:
पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल कार्यालय सभागार में आज एक सम्मानजनक और भावुक अवसर पर मई माह 2025 में सेवानिवृत्त हुए 16 रेलकर्मियों को समर्पित “समापक भुगतान एवं विदाई समारोह” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा की गई, जिन्होंने समापक भुगतान प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण और पारदर्शिता की जानकारी दी। इसके पश्चात, मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं समापक भुगतान दस्तावेज भेंट कर सम्मानित किया और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

अपने संबोधन में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए सलाह दी कि वे अपनी समापक राशि का निवेश सुनिश्चित और विश्वसनीय योजनाओं में करें। साथ ही, उन्हें स्वस्थ, सक्रिय और संतुलित जीवन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह नया जीवन चरण आनंददायक और प्रेरणादायक हो।

कार्यक्रम में एक्युप्रेशर, होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के व्यावहारिक सुझाव दिए गए, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी दीर्घायु और रोगमुक्त जीवन व्यतीत कर सकें।
इस अवसर पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एससी/एसटी एसोसिएशन, एआईओबीसीआरईए एसोसिएशन के प्रतिनिधि और अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल विदाई का दायित्व निभाया, बल्कि सम्मान और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया।









