कुमार गौरव / ब्युरो / भागलपुर :
भागलपुर : संतमत के महान प्रवर्तक, बीसवीं सदी के दिव्य संत, जन-जन के आराध्य, प्रातः स्मरणीय अनंत श्री विभूषित परमाराध्य संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के जीवन और विचारों पर आधारित हिन्दी फिल्म “मेंहीं – एक विचार” का फर्स्ट लुक रविवार को भागलपुर स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में एक भव्य आध्यात्मिक समारोह के दौरान जारी किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में संतमत से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं और साधकों ने भाग लिया। मंच संचालन संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यप्रकाश बाबा और प्रियंका ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल , गुरुसेवी भगीरथ दास जी महाराज,गुरु चरण सेवी प्रमोद दास जी महाराज, संतमत के अंतरराष्ट्रीय वक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “यह आयोजन आध्यात्मिकता और तकनीक का संगम है – जहां परंपरा भविष्य से मिलती है। मेहीं फ़िल्म और आश्रम के मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से अब संतमत का संदेश, सत्संग, भजन, साहित्य और मार्गदर्शन देश-दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेगा। महर्षि मेंहीं जी की शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए पथप्रदर्शक बनेंगी।” मेरा तो जन्म ही इसी अंग प्रदेश में हुआ है,यहीं बड़ा हुआ हूं महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज तो हमलोगों के लिए भगवान हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि महर्षि मेंहीं जी के जीवन पर इतनी सुंदर और प्रेरणादायक फिल्म बनाई गई है। यह फिल्म समाज के हर वर्ग को नई ऊर्जा और विचार देगी, खासकर युवा पीढ़ी के लिए यह एक अमूल्य मार्गदर्शन साबित होगी।”मैं और मेरा पूरा परिवार सत्संगी है । मैं बचपन से यहां आता रहा हूं। मैं अधिक सौभाग्यशाली हूं क्योंकि मेरा जन्म भी गुरु महाराज के आशीर्वाद से हुआ है।सभी लोगों पर गुरु महाराज की कृपा बनी रहे ऐसी कामना करता हूं।।
फिल्म “मेंहीं – एक विचार, एक व्यक्तित्व” के निर्देशक दीपक साह ने बताया कि यह फिल्म केवल एक बायोपिक नहीं है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक विरासत को सिनेमा के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का एक गंभीर और भावनात्मक प्रयास है। फिल्म में महर्षि मेंहीं जी के त्याग, तपस्या, ज्ञान और समाज सेवा के आयामों को दर्शाया गया है, जिससे हर वर्ग के दर्शक प्रेरित होंगे।
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा कुप्पाघाट के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा की कुप्पाघाट सिर्फ भागलपुर ही नहीं पूरे विश्व पटल के अनुयाई के लिए इस तरह के पोर्टल और ऐप का निर्माण किया है, जिसके तहत पूरे विश्व स्तर के अनुयाई को कुप्पाघाट संत श्री मेंहीं जी के जीवन से जुड़ पाएंगे एवं जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. जो श्रद्धालुओं, भक्तों के साथ के साथ-साथ पूरे भागलपुर पूरे प्रदेश एवं देश के लिए गर्व की बात है
इस अवसर पर अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा, कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश जी ने कहा, “यह क्षण केवल एक फिल्म विमोचन नहीं, बल्कि संतमत की चेतना को एक नई दिशा देने का अवसर है। इस आयोजन की तैयारी लंबे समय से चल रही थी, और आज यह सपना साकार हो रहा है।”
इस फिल्म का निर्माण अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा, कुप्पाघाट और अवर पाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म का निर्देशन दीपक साह ने किया है। आयोजन में मुख्य रूप से स्वामी सत्यानंद बाबा, पूज्य गुरु सेवी भागीरथ बाबा, प्रमोद बाबा, विधानपार्षद एन के यादव,लोजपा रामविलास कि प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ,पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक शैलेन्द्र जी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, भागलपुर की महापौर वसुंधरा लाल, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल,भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष साह, अररिया के भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, महासभा के उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रियंका चौहान, आवर पाथ इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर रवि रंजन सहित साधु-संत, समाजसेवी, संतमत विचारक, श्रद्धालु एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल को संतमत के प्रसार और आध्यात्मिक चेतना के जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
