विवेक कुमार यादव । बिहार / झारखंड ब्युरो
???? नाई समाज के उत्थान के लिए एनडीए सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध: डॉ. दिलीप जायसवाल
???? 12 जुलाई को पटना में होगा भव्य जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन
???? केंद्र सरकार ने भारत रत्न देकर कर्पूरी ठाकुर को सच्चा सम्मान दिया: डॉ. जायसवाल
पटना, 31 मई 2025 |
भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में आज सामाजिक संपर्क अभियान के अंतर्गत नाई समाज की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नाई समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि
“भाजपा का मूलमंत्र ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। हमारी एनडीए सरकार नाई समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित नाई समाज को अब उनका सही सम्मान और अधिकार मिल रहा है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सभी दलों ने राजनीति की, लेकिन उन्हें भारत रत्न देने का साहस केवल एनडीए सरकार ने किया। इससे उनका असली सम्मान हुआ है।
बैठक में यह घोषणा की गई कि जननायक कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन का आयोजन पूरे बिहार में किया जाएगा। इसका मुख्य आयोजन 12 जुलाई को पटना में होगा। इसके साथ ही राज्यभर में निम्नलिखित तिथियों पर सम्मेलनों का आयोजन होगा:
7 जून – गया- 11 जून – मधुबनी
- 12 जून – दरभंगा
- 14 जून – नवादा
- 19 जून – जहानाबाद व अरवल
- 21 जून – शेखपुरा
- 26 जून – सहरसा
- 28 जून – जमुई व लखीसराय
बैठक में नाई समाज के प्रतिनिधियों ने एनडीए सरकार में अपने समाज को मिल रहे सम्मान और विकास योजनाओं की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और आगामी चुनावों में पूर्ण समर्थन का संकल्प दोहराया।








