जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान
हर्षित वर्मा ने 97.5% और अनुष्का सोनी ने 95.67% अंकों के साथ दिलाया विद्यालय को गौरव।
10 छात्र 90% से अधिक अंक, 41 छात्र 75% से अधिक अंक प्राप्त कर बने रोल मॉडल।
कक्षा अष्टम और पंचम बोर्ड परिणामों में भी शानदार प्रदर्शन, अनन्या पुरोहित ने सभी विषयों में ए ग्रेड प्राप्त किया।
मेड़ता सिटी: जी ब्रिलिएंट स्कूल, मेड़ता सिटी ने एक बार फिर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। विद्यालय की छात्रा हर्षित वर्मा ने 97.5% एवं अनुष्का सोनी ने 95.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दोनों छात्राओं ने विज्ञान, गणित और संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का परिचय दिया।
विद्यालय के कुल 10 छात्रों ने 90% से अधिक, जबकि 41 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को सिद्ध किया।
🏆 अन्य बोर्ड कक्षाओं का भी शानदार प्रदर्शन:
- कक्षा अष्टम बोर्ड में विद्यालय के 24 छात्रों को A ग्रेड प्राप्त हुआ।
- कक्षा पंचम बोर्ड में 19 छात्रों को A ग्रेड, जिनमें से अनन्या पुरोहित ने सभी विषयों में A ग्रेड हासिल कर विशेष पहचान बनाई।
🎉 सम्मान समारोह का आयोजन:
विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती सरिता पुरोहित ने सभी सफल विद्यार्थियों को साफा-माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा,
“बच्चों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास ने हमें यह मुकाम दिलाया है। विद्यालय भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ परिणाम देता रहेगा।”
व्यवस्थापक श्री गौरीशंकर व्यास ने भी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख छात्र-छात्राएँ:
नंदिता पारीक, प्रेरणा सोलंकी, प्रिया सोनी, दीपिका समरिया, नंदिनी गहलोत, स्वरूप बोराणा, प्रियंका तेतरवाल, अनु सैनी।
समारोह में टीकम भाटी, जगदीश भाटी, नेमीचंद सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
