विवेक कुमार यादव । बिहार / झारखंड ब्युरो
1.30 लाख शिक्षकों को 20 जून तक नए स्कूलों का आवंटन, 30 जून तक देना होगा योगदान: डॉ. एस. सिद्धार्थ
पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम “शिक्षा की बात – हर शनिवार” के तहत आज स्पष्ट किया कि स्थानांतरित किए गए सभी 1.30 लाख शिक्षकों को आगामी 20 जून तक नए स्कूलों में पदस्थापित कर दिया जाएगा। इन शिक्षकों को 30 जून तक अपने नए विद्यालयों में योगदान देना अनिवार्य होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानांतरित शिक्षकों को अब अपने पुराने विद्यालयों से विरमित (रिलीव) होने की आवश्यकता नहीं है। जैसे ही वे अपने नए विद्यालय में योगदान देंगे, उनका पूर्व विद्यालय से स्वतः विरमण मान लिया जाएगा।
🚫 डीईओ कार्यालय का अनावश्यक चक्कर न लगाएं
डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से अपील की कि वे जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O.) कार्यालय का बेवजह चक्कर न लगाएं, क्योंकि स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन की जा रही है।
📚 किताबें नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर कि कई विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों से पहले किताबें नहीं मिलीं, अपर मुख्य सचिव ने गंभीर नाराजगी जताई और कहा कि:
“मैं स्वयं इस मामले की समीक्षा करूंगा और छुट्टियों के बाद सभी बच्चों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।”
🏫 अभिभावकों को उपयोगी सलाहें
- हर घर में बच्चों के पढ़ने के लिए एक कोना बनाएं, जिससे घर में पढ़ाई का माहौल बने।
- टीचर्स-पैरेंट्स मीट में अवश्य भाग लें, जिससे बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे।
- स्टूडेंट ऑफ द वीक का पुरस्कार अभिभावकों की उपस्थिति में देने की सलाह दी ताकि बच्चे का आत्मविश्वास बढ़े।
☀️ समर कैंप व अवकाश
उन्होंने बताया कि छुट्टियों से पहले बच्चों को होमवर्क उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे वेबसाइट पर भी डाला गया है।
“बच्चे अपने माता-पिता के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाएं, घूमने जाएं या पास के समर कैंप में भाग लेकर आनंद लें।”
