संवाददाता । कुमार गौरव । भागलपुर
भागलपुर (बिहार)। भारतीय जनता पार्टी के तिलकामांझी नगर मंडल की कार्यसमिति बैठक वृंदावन विवाह भवन, तिलकामांझी में आज संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन मंडल महामंत्री विवेकानंद प्रसाद ने किया।
कार्यसमिति बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अभय कुमार घोष सोनू ने मंडल स्तर के पदाधिकारियों एवं पच्चीस कार्यकर्ताओं की टोली का संगठनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए “बूथ जीतो – चुनाव जीतों” मंत्र पर कार्यकर्ताओं से अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्यारह वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से देश के सैनिकों की वीरगाथाओं को साझा किया।
जिला महामंत्री नीतेश सिंह और योगेश पांडेय ने बूथ सशक्तिकरण एवं केंद्रीय बजट की रूपरेखा को रेखांकित किया। वहीं मंडल महामंत्री बबीता मिश्रा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसका समर्थन लूसी कुमारी और आकृति कुमारी ने किया और उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से इसका समर्थन किया।
बैठक में विधान पार्षद डॉ. एन. के. यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, रुबी दास, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर, विनोद सिंहा, जिला मंत्री प्रणब दास, रूपा रानी साह, राजेश टंडन, जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर, एवं महेंद्र महलदार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन पूनम सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर दीपक मिश्रा, श्याम सुंदर दत्ता, मुन्ना सिंह, नीतीश यादव, प्रेम जीत सोनू, सरसीज कुमार, अनिता सिंह, डॉ. ओम नाथ भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी रही।
यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही और आगामी चुनावी रणनीति के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुई।
