रिपोर्ट- जुगल सिंह सोलंकी । राजस्थान
मेड़ता सिटी, राजस्थान।
ज्योति बाल मंदिर उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक श्री श्रवण राम जोशी ने जानकारी दी कि इस वर्ष कक्षा 10 और 12 में विद्यार्थियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कक्षा 10 में रेणुका गौरा ने 95.50% अंक प्राप्त कर पादू कलां सेंटर टॉपर का गौरव प्राप्त किया। वहीं, दीपिका बेरवाल ने 92% और विजयराज ने 91.17% अंक हासिल किए।
कक्षा 12वीं में भी संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जो संस्था की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का परिचायक है।
इस अवसर पर सम्मानित विद्यार्थियों को माला पहनाकर और पारंपरिक राजस्थानी साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रामचंद्र बेरवाल, शिवराज नेतड़, भीखाराम थारोल, विजय सिंह, दिवराज मातवा, नरेंद्र सिंह और रवि शंकर जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अध्यापकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना और अन्य छात्रों को प्रेरणा देना था। समारोह में हर्ष और गर्व का वातावरण देखने को मिला।
