संवाददाता विशेष । विवेक कुमार यादव । बिहार / झारखंड ब्युरो
इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट-2025: तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के समन्वय की दिशा में अहम पहल
जमुई, 30 मई 2025
बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट-2025 का सफल आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में किया गया। यह आयोजन मुंगेर प्रमंडल के तकनीकी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के आपसी सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हुआ, जिसमें 30 से अधिक कंपनियों एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अहमद महमूद, अपर सचिव-सह-निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को जनसुलभ बनाने की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों की ट्यूशन फीस ₹10 और पॉलिटेक्निक की फीस ₹5 प्रति माह निर्धारित की गई है, जिससे वंचित तबकों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में संगीत क्लब और वार्षिक उत्सव “आरंभ 3.0” का उद्घाटन भी श्री महमूद के कर-कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में पूर्णिया, मोतिहारी और जमुई में नए तारामंडल की स्थापना की योजना है। साथ ही, सभी अभियंत्रण संस्थानों में जर्मन, जापानी और फ्रेंच भाषा प्रयोगशालाओं के अधिष्ठापन की योजना भी साझा की गई।
कार्यक्रम में इंटर्नशिप पोर्टल और अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज प्रोग्राम जैसी योजनाओं की घोषणा की गई, जिससे छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
श्री मितेश कुमार शांडिल्य, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जमुई ने इसे रोजगार, नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। वहीं श्री सुनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष, पर्यटन, बिहार उद्योग संघ ने जमुई पर्यटन की आर्थिक संभावनाओं पर विशेष प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रोबो मंथन प्रा. लि., Eco Space सहित 24 से अधिक प्रमुख उद्योगों और मुंगेर प्रमंडल के तकनीकी संस्थानों के बीच MoU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौतों के तहत इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, शोध परियोजनाएं, सेमिनार, वर्कशॉप्स और संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस बैठक ने मुंगेर प्रमंडल में तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच स्थायी एवं परिणामकारी सहयोग की दिशा में नई शुरुआत की और छात्रों के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर खोले।
