संवाददाता विशेष । विवेक कुमार यादव । बिहार/झारखंड ब्युरो
पटना, 29 मई 2025 —
राज्य के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल महीने के लिए 61 उत्कृष्ट शिक्षकों को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह चयन अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की अनुशंसा पर किया गया।
इस पहल के तहत वैशाली जिले के जनदाहा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्काजायब के शिक्षक मो. अजहर, सुपौल जिले के जगतपुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका दीप शिखा, छातापुर के नरेश कुमार निराला, सीतामढ़ी के परसौनी मध्य विद्यालय की अनुराधा कुमारी, समस्तीपुर के दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुकेश कुमार ‘मृदुल’ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, समस्तीपुर के बैद्यनाथ रजक, पूर्णिया के बिरजू कुमार, कसवा की उषा कुमारी, तथा पूर्वी चंपारण की शिक्षिका अनम शेख को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
‘टीचर ऑफ द मंथ’ पहल शिक्षा विभाग की एक अभिनव योजना है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे शिक्षकों की पहचान करना और उनके योगदान को प्रोत्साहन देना है। इससे न केवल शिक्षकों को प्रेरणा मिल रही है बल्कि छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है।








