रिपोर्ट- मधुर मिलन नायक, नारायणपुर
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम, नारायणपुर में खरीफ कार्यशाला आयोजित
नारायणपुर – शिल्प प्रशिक्षण भवन में बुधवार को कृषि विभाग ने प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घघाटन नवगछिया अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रशिक्षकु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमार शुभम कृषि वैज्ञानिक एसएस त्यागी व मृदा वैज्ञानिक डाॅ बिमल कुमार व बीटीएम गौरव कुमार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन कृषि सलाहकार ब्रजेश झा ने की.कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने किसानों से संवाद कर खेती – किसानी से जुड़ी जानकारी ली.आत्मा की योजना किसान पाठशाला, परिभ्रमण , बकरी व मुर्गी पालन और मशरूम की खेती से संबंधित जानकारी दी गयी. जीविका की श्वेता कुमारी व गिरिजा देवी ने श्री विधि से उगाये गये फसल के बारे में बताया कि यह सामान्य उत्पादन से तिगुना उपज देता है. वैज्ञानिक एसएस त्यागी ने फसल में खरपतवार नियंत्रण, दवाई का छिड़काव व बुआई-कटाई की अवधि के बारे में बात रखी. मृदा वैज्ञानिक डाॅ बिमल कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड व जैविक खेती के बारे में बताया।
