पत्रकारिता विशेष संकलन । विवेक कुमार यादव, बिहार/ झारखंड ब्युरो ।
📰 WJAI की राष्ट्रीय बैठक में क्रांतिकारी निर्णय — पत्रकारिता को नई दिशा देने की पहल
स्वतंत्र और स्वच्छ पत्रकारिता के संकल्प के साथ वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) ने बिहार इकाई को किया भंग, नई नेतृत्वकारी टीम को मिली जिम्मेदारी
📌 मुख्य खबर:
पटना, 24 मई 2025 —
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार को राजधानी पटना के होटल अंब्रेला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने किया। बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
📍 लिए गए प्रमुख निर्णय:
🔹 बिहार प्रदेश कमिटी और सभी जिला इकाइयाँ भंग
🔹 बिहार के लिए मनोकामना सिंह को संयोजक, नमन मिश्रा को सह-संयोजक, और राजू नारायण पाठक को समन्वयक नियुक्त किया गया
🔹 बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू के नेतृत्व में सदस्यता अभियान एवं नई कमिटियों के गठन का निर्णय
🔹 दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
🔹 दिल्ली इकाई का जुलाई-अगस्त में प्रस्तावित कार्यक्रम स्वीकृत
🔹 राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा अगले बैठक में होगी
🎯 उद्देश्य और संदेश:
राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि:
“स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता ही हमारा लक्ष्य है। WJAI भारत सरकार द्वारा पंजीकृत देश की सबसे बड़ी स्व-नियामक वेब मीडिया इकाई है।”
महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा:
“हम वेब मीडिया को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सभी सदस्यों को सरकारी गाइडलाइंस और WJAI के डूज़ एंड डोन’ट्स का पालन करना अनिवार्य है।”
👥 उपस्थित गणमान्य सदस्य:
- डॉ. लीना (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
- चंदन कुमार, मधुप मणि पीकू, विवेक यादव (राष्ट्रीय सचिव)
- मंजेश कुमार (कोषाध्यक्ष)
- मिथिलेश मिश्रा, नलिनी भारद्वाज (संयुक्त सचिव)
- अकबर इमाम (कार्यालय सचिव), राम बालक राय (सह कार्यालय सचिव)
- मनोकामना सिंह (सह कोषाध्यक्ष)
- विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, बालकृष्ण, शुभम व अन्य सदस्य
🏁 WJAI की यह बैठक वेब पत्रकारिता को संगठित और अनुशासित रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई है। संगठन ने पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता को बढ़ावा देने का स्पष्ट संकेत दिया है।
📌 भविष्य की दिशा:
WJAI ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले दिनों में देश के हर राज्य में पत्रकारिता का संगठित ढांचा तैयार किया जाएगा। जो राज्य संगठन से नहीं जुड़े हैं, वहाँ जल्द नई इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बैठक में देशभर से आए कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. लीना, चंदन कुमार, मधुप मणि पीकू, विवेक यादव, मंजेश कुमार, मिथिलेश मिश्रा, नलिनी भारद्वाज, अकबर इमाम, मनोकामना सिंह, राम बालक राय, विजय कुमार सिन्हा, गणपत आर्यन, आदित्य झा, शुभम व अन्य शामिल थे।
