रिपोर्ट। कुमार गौरव, भागलपुर
अररिया जिला के अररिया सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकटोला के संस्थापक शिक्षक श्री कमलेश्वरी मंडल के स्मृति में सोमवार की दोपहर प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. उद्घघाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य, राजकीय पोलटेक्निक अररिया के प्राचार्य अभिजीत कुमार,अंग्रेजी शिक्षक परमेन्द्र कुमार मिश्रा, युवा मठ के संस्थापक मधुर मिलन नायक , प्रधानाध्यापक कलेश्वर ऋषिदेव , विद्यालय सचिव मनमोहन राय, शिक्षक संजीव रमन व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कलेश्वर ऋषिदेव व संचालन विकास कुमार ने किया. करियर काउंसिलिंग के दौरान पोलटेक्निक अररिया के प्रमेन्द्र मिश्रा ने पोलटेक्निक से जुड़े सवालों का जवाब दिया. छात्रों से पोलटेक्निक की मूलभूत सुविधाऐं व जाॅब की गारंटी को लेकर चर्चा हुई. पोलटेक्निक के प्राचार्य
अभिजीत कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सब्जेक्ट के अनुसार काॅपी बनायें. नोट्स के छोटे से छोटे टाॅपिक का भी गहनता से अध्ययन करना चाहिए. प्रवेश परीक्षा का पैटर्न व लर्निंग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. आयोजक मधुर मिलन नायक ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पैकटोला के उत्कृष्ट अंक से दसवीं उत्तीर्ण करने वाली रोजा फातमा को 456 , फीजा को 447 व लक्ष्मी कुमारी को 437 अंक और बारहवीं में इसी विद्यालय के छात्र समीर आलम को 437 , फराना खातुन को 436 व +2 हाई स्कूल मल्हरिया की छात्रा सारिका कुमारी को 429 अंक प्राप्त करने पर अतिथियों ने मोंमेंटों व मेडल देकर सम्मानित किया.प्रधानाध्यापक कलेश्वर ऋषिदेव ने बताया कि बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले अलग-अलग विद्यालय के 54 छात्रों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर राहुल कुमार, दिलीप शर्मा, संजीव रमण, मो अबू कमर जिया, मो इश्तेखार, शिक्षा प्रेमी मिथलेश राय, कार्यक्रम सह संयोजक मिट्ठू यादव, रवि कुमार, रूपेश बिहारी,शैल कुमारी सरकार ,गोविंद विश्वास, शुभम सहित अन्य शिक्षा जगत से जुड़े लोग मौजूद थे.
