“मुक्त छंद और स्त्री विमर्श की कविताओं के लिए कवि आनंद को मिला साहित्यिक सम्मान”
कुमार गौरव । संवाददाता विशेष। भागलपुर
भागलपुर: आनंद को मिला हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान कहलगांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघा निवासी युवा कवि आनंद को अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच एवं अजगैबीनाथ साहित्य परिषद के द्वारा सुल्तानगंज के कटरा में आयोजित हीरा प्रसाद स्मृति पर्व के उपलक्ष्य में हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।आनंद को यह सम्मान उनके हिंदी एवं अंगिका साहित्य में योगदान के लिए दिया गया।यह सम्मान मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज के प्राचार्य प्रो डॉ अमरकांत सिंह के हाथों प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के संयोजक कवि सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि आनंद ने अबतक दर्जनों अंगिका के गीत और हिंदी की कई दर्जन मुक्त छंद की कविताएं लिखी हैं। आनंद की कविता सामाजिक वेदनाओं को प्रदर्शित करती हैं।मुक्त छंद में स्त्री विमर्श की कविताएँ हृदय को झकझोरने वाली होती हैं । इससे पूर्व भी इन्हें को युवा उत्सव ,अंगिका महोत्सव एवं अन्य साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मान प्राप्त हो चुका है। आनंद कुमार की कविताएं आकाशवाणी के साथ कई पत्र पत्रिकाओं में प्रसारित एवं प्रकाशित होती रहती हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ शिवनारायण नई धारा के संपादक सह अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग अरविंद महिला कॉलेज पटना , बिहार के प्रसिद्ध ग़ज़लों डॉ अनिरुद्ध सिन्हा,डॉ शोभा कुमारी प्राध्यापक स्नातकोत्तर अंगिका विभाग,तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलगीतकार विद्यावाचस्वपति आमोद कुमार मिश्र, गीतकार राजकुमार, आकाशवाणी भागलपुर के युवा उद्घोषक कुमार गौरव,लोकगायक संजीव कुमार झा,युवा कवि जयकृष्ण कुमार, नाटककार डॉ चैतन्य प्रकाश, डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम,सरयुग पंडित सौम्य,कवि त्रिलोकी नाथ दिवाकर सहित दर्जनों साहित्यकार एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।।आनंद को यह सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अमरेंद्र, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर मंजीत सिंह किनवार, युवा गीतकार पूर्णेंदु चौधरी, ग्राम पंचायत घोघा के मुखिया प्रतिनिधि श्री संजय यादव, उपमुखिया सह वार्ड सदस्य श्री अमित कुमार, सरपंच प्रतिनिधि श्री कैलाश मंडल, समाजसेवी श्री अरविंद कुमार साह, सामाजिक चिंतक व चिकित्सक डॉ मनोज कुमार, युवा नेता डॉ अभिषेक गुप्ता, इस्माईलपुर के जिला परिषद सदस्य श्री विपिन मंडल, समवेत संस्था की संचालिका वर्षा ऋतु आदि शामिल हैं।
