रिपोर्ट- कुमार गौरव, भागलपुर
“अभाविप की परिषद पाठशाला: भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा इस गर्मी छुट्टी “परिषद की पाठशाला” चलाकर नेट जेआरएफ की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी
परिषद की पाठशाला का विधिवत उद्घाटन मारवाड़ी महाविद्यालय में छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉक्टर विजेंद्र यादव मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य शरत चंद्र राय विवि खेल अध्यक्ष संजय जायसवाल प्रदेश सहमंत्री कुणाल पांडेय राज्य विवि प्रमुख हैप्पी आनंद आशुतोष सिंह अमन राय विवि अध्यक्ष राजा यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विवेकानंद एवं सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर किया
छात्र कल्याण अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने परिषद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विवि में पढ़ाई का माहौल बनेगा इस तैयारी के माध्यम से नेट में अधिक से अधिक बच्चों का रिज़ल्ट बनेगा इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा
हैप्पी आनंद एवं कुणाल पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित में कार्य करती है परिषद के द्वारा इस गर्मी छुट्टी में छात्र छात्राओं को नि शुल्क नेट की तैयारी कराएगी एवं प्रत्येक दिन नेट का टेस्ट लिया जाएगा इस प्रकार के आयोजन से परिषद का यह प्रयास है कि भागलपुर विश्वविद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का नेट क्वालीफाय हो ताकि आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में बेहतर शिक्षक मिले जो समाज का निर्माण करेगा
इस कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय मंत्री विष्णुप्रिया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक रोहित राज ने किया इस मौक़े पर नगर मंत्री शिव सागर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार आरती कुमारी राणा सिंह NCC प्रमुख राहुल यादव सत्यम यादव विवि सहमंत्री प्रियंका कुमारी हर्ष मिश्रा प्रांजल वाजपेयी आशीष यादव TNB अध्यक्ष सुमित कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएँ मौजूद रहे हैं
