हवेली खड़गपुर
भारतीय वीर सैनिकों के सम्मान में 22 मई को हवेली खड़गपुर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर 3 बजे राजेंद्र श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय परिसर से शुरू होगी। यात्रा नंदलाल बसु चौक, अंबेडकर चौक, खड़गपुर बाजार, पश्चिम आजीमगंज होते हुए गौशाला तक जाएगी।
इस यात्रा को लेकर रविवार को मारवाड़ी टोला में बैठक हुई। इसमें सभी दलों के लोग शामिल हुए। तय हुआ कि धर्म, जाति और पार्टी की सीमाएं तोड़कर लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य भारतीय सैनिकों को सम्मान देना है।
भाजपा नगर अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डे तबाह किए। यह हमला भारतीय मां-बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए किया गया। प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया है—छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
बैठक में मनोज कुमार रघु, संजीव कुमार, दीपक यादव, रेखा सिंह चौहान, शंभू केसरी, शुभम केसरी, रवि रंजन, सुजीत मुन्ना, रजनीश झा सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।
