हवेली खड़गपुर
सड़क सुरक्षा को लेकर मोंगिया स्टील कंपनी ने पहल की है। कंपनी ने हवेली खड़गपुर थाना को 15 ट्रैफिक बैरिकेडिंग सौंपे। ये बैरिकेडिंग कंपनी के डीलर बबलू साह के माध्यम से थाना को दिए गए।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने मोंगिया स्टील कंपनी और डीलर बबलू साह का आभार जताया। कंपनी की ओर से मार्केटिंग ऑफिसर शशि कुमार खुद मौजूद रहे। उन्होंने थाना प्रभारी को बैरिकेडिंग सौंपे।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि ये बैरिकेडिंग थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी। सड़क हादसों पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाएं भी ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आएं।

