हवेली खड़गपुर
हरि सिंह महाविद्यालय में बुधवार को एनसीसी कैडेटों ने ब्लैकआउट और नागरिक सुरक्षा पर मॉक ड्रिल की। कार्यक्रम 4 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के निर्देशन में हुआ। कैडेटों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने की। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. प्रियांवदा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नागरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक मौजूद रहे। एनसीसी के पूर्व पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार गुप्ता ने ब्लैकआउट की प्रक्रिया और उसके महत्व को विस्तार से समझाया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल देव ने कैडेटों को अपने परिवार और आसपास के लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी। प्रभारी प्राचार्य ने आत्मरक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का समापन एनसीसी प्रशिक्षक प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रगान के साथ हुआ।


