राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के मानक क्लब के छात्रों ने औद्योगिक अनुभव और व्यावहारिक ज्ञान के लिए सुधा डेयरी, बेगूसराय का दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व मानक क्लब के मेंटर व्याख्याता मो. अब्दुल हुसैन ने किया। छात्रों को डेयरी उद्योग में गुणवत्ता मानकों, उत्पादन प्रक्रिया, मशीनरी संचालन, पैकेजिंग और स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने दूध प्रसंस्करण, परीक्षण विधियों और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देना और उद्योग में अपनाई जाने वाली गुणवत्ता व मानकीकरण प्रक्रियाओं से अवगत कराना था। छात्रों ने उत्सुकता से सत्र में भाग लिया और विशेषज्ञों से सवाल पूछकर जानकारी बढ़ाई। राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर की प्राचार्या खुशबू रानी ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रों के तकनीकी विकास में सहायक होते हैं और उनके करियर को दिशा देते हैं। संस्थान आगे भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करता रहेगा।

