हवेली खड़गपुर
हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के सिंहपुर काली मंदिर के समीप हो रहे रामधुन यज्ञ का समापन शुक्रवार को गया। वही यज्ञ मण्डप के में स्थापित 11 प्रतिमा काली, दुर्गा, सरस्वती,भोलेनाथ, राम लक्ष्मण, गणेश आदि की स्थापित प्रतिमा रामधुन के समापन पर हवेली खड़गपुर नगर परिषद के विभिन्न मोहल्ला से विसर्जन शोभायात्रा निकाल कर मुख्यबाजार , प्राचीन काली मंदिर के रास्ते नगर के जोड़ी पोखर पहुंच कर कलश व प्रतिमा का भक्ति भाव के साथ विसर्जन किया ।विसर्जन शोभा यात्रा शुक्रवार शाम को निकला गया।प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था।खड़गपुर थाना के पुलिस जवान जुलूस में मुस्तैद होकर मॉनिटरिंग और सुरक्षा का राजा लेते रहे। विसर्जन जुलूस में बूढ़े बच्चे युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर भक्ति गीतों पर थिरकते हुए जय श्री राम के जय घोष का नारा लगाते हुए जोड़ी पोखर पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों महिला व कन्याओं ने सर पर कलश रख कर विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर रघुनन्दन सिंह,वकिल मंडल,राजा कुमार, शिवशंकर चौधरी,अमीत कुमार,गुरुदेव कुमार,विकाश कुमार साह,शंम्भु मंडल,रविनदर सिंह, ,उचित मंडल, कनकण मंडल, मुन्नू मंडल, अमन,सहित सैकड़ों बूढ़े बच्चे युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर साथ साथ चल रहे थे, जिसमें माहौल भगवमय नजर आया

