हवेली खड़गपुर
खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी ने पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के विभन्नि पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को नर्दिेश देते हुए कहा कि, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने-अपने पंचायत में स्वच्छता कर्मियों से प्रतिदिन कचरा उठाव के कार्य को संपादित करायें। इसके साथ ही, यूजर शुल्क के रूप में प्रत्येक घर से 30 रुपए की वसूली भी समय पर अवश्य करें ।साथ ही स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़े कर्मीगण इमानदारी पूर्वक कार्य करें।स्वच्छ गांव स्वच्छ समाज का निर्माण ही इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य है। बैठक में लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक महमूद आलम ,राजेश कुमार,पर्यवेक्षक उदय कुमार , प्रेम सागर, सुनील कुमार ,विकाश पंडित, अभिनव कुमार समेत सभी पंचायतों के पर्यवेक्षक मौजूद थे।

