हवेली खड़गपुर
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित 28 फरवरी शुक्रवार को रामानुज टैलेंट टेस्ट में खड़गपुर की बेटी ने सायना कुमारी जो जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा है। उसे जिला में आयोजित रामानुज टैलेंट टेस्ट विज्ञान में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वही चतुर्थ स्थान प्राप्त होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथों खड़गपुर की बेटी सम्मानित हुई।वही साइना कुमारी समदा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार शैली की पुत्री है। वही साइना ने इसके पूर्व रामानुज टेस्ट में गणित में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त की थी।जो पटना में 22 दिसंबर 2024 को मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह द्वारा ज्ञान भवन में सम्मानित किया गया था।वही साइना ने जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर खड़गपुर अनुमंडल व अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि पर खड़गपुर के समाजसेवी व गणमान्य ने बधाई दी है।

