रिपोर्ट : विवेक कुमार यादव, बिहार / झारखंड स्टेट हेड
किशनगंज– पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल पहुंचे किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर । तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर दिया बड़ा बयान।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे । जहां पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा उनका स्वागत किया गया ।वही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । डीआईजी ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद वो पहली बार किशनगंज पहुंचे हैं और समीक्षा बैठक करेंगे ।वही उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला तस्करी के लिए कुख्यात है और तस्करी रोकने के लिए निर्देश दिया गया है। डीआईजी ने आगे कहा कि चाहे मानव तस्करी हो या फिर पशु तस्करी या फिर शराब की तस्करी किसी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार मौजूद थे ।
