हवेली खड़गपुर
शनिवार की देर शाम नगर के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की हवेली खड़गपुर शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा के कर्मी राजेश कुमार की सेवानिवृति पर बैंककर्मी और नगर के प्रबुद्धजनों ने भावभीनी विदाई दी। शाखा प्रबंधक नीरज कुमार की अध्यक्षता और मोहनानंद सिंह के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में बैंक के अधिकारी और कर्मियों ने राजेश कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए एक समर्पित बैंककर्मी बतलाया। वक्ताओं ने कहा कि राजेश कुमार का कार्यकाल हवेली खड़गपुर के प्रबुद्ध नागरिक और सम्मानित ग्राहक हमेशा याद रखेंगे। सेवानिवृति पर उन्हें उपहार और अंग वस्त्रम भेंट किया गया। इस मौके पर सुमन शेखर, राजू सिंह आदि समेत बैंककर्मी, व्यवसायी मौजूद थे।

