सम्पादकीय- अगर आप भी जलमार्ग द्वारा भागलपुर से श्री बटेश्वर नाथ धाम की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। उससे पहले आपको भागलपुर के बारे में जानना होगा। भागलपुर एक प्राचीन शहर है जो बिहार भारत में स्तिथ है। इसका इतिहास समृद्ध और रोमांचक से भरा है। प्राचीनकाल में भारत को विक्रमशिला के नाम से जाना जाता था। इसके बाद मगध साम्राज्य के शासनकाल में भागलपुर का विकास हुआ। आज भागलपुर एक महत्वपूर्ण उद्योगिक और शैक्षिक केंद्र है, जो अपने सिल्क संबंधी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। वहीं कहलगांव स्थित श्री बाबा बटेश्वर नाथ धाम पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी प्रचलित हैं।
भागलपुर से बटेश्वर नाथ धाम की क्रूज यात्रा का आयोजन पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इससे पर्यटकों को गंगा नदी के तट पर सुंदर दृश्यों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह क्रूज सेवा पर्यटकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी, जिसमे वे जहाज पर सवार होकर शहर की सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। इससे पर्यटकों को भागलपुर के स्थानीय आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों का परिचय भी होगा। यह सेवा भागलपुर के पर्यटन क्षेत्र को मजबूत और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी।
भागलपुर में क्रूज सेवा देने वाली कंपनी Boatwale M.V राजेंद्र प्रसाद दिनांक 12 मई 2024 रविवार के दिन भागलपुर से कहलगांव के श्री बाबा बटेश्वरनाथ धाम तक गंगा यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा व नारियल फोड़कर एवम हरी झंडी दिखाकर, सबौर के बीडीओ प्रभात रंजन के करकमलों द्वारा शुभारंभ कर रवाना किया गया। यह यात्रा BoatWale भागलपुर क्रुज के द्वारा आयोजित किया गया।
भागलपुर, सबौर के राजेंदीपुर गांव स्थित बाबूपुर घाट से सुबह 9:00 बजे सबौर बीडीओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में यात्रा आरंभ किया गया। श्री बटेश्वर नाथ यात्रा भागलपुर क्रूज बोटवाले के लिए यह प्रथम यात्रा बेहद सफल रहा ।
इस प्रथम यात्रा में 100 से भी अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। क्रूज यात्रियों ने बडे़ धूम धाम व मौज मस्ती के साथ इस खुशनुमा पल का आनंद लिया, जिसमे मात्र 1199 रुपए की टिकट बुकिंग में चार वक्त का भोजन प्रबंध किया गया था। यात्रियों को नाश्ते में स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का सेवन कराया गया । इसके साथ चाय ,कॉफी ,स्नेक्स व संध्या की उत्तम भोजन का प्रबंध भी था। यात्रा के दौरान मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए नृत्य, संगीत, ज़ीवंत नाइट पार्टी व डीजे की व्यवस्था की गई थी । बच्चों के मस्ती के लिए खेल प्रतियोगिता में लूडो, चेस इत्यादि भी रखा गया था ।
Boatwale क्रुज संचालक ई0 विक्रांत वैभव ने चेस प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को 2 टिकट अगले क्रुज यात्रा के दौरान फ्री पास देने की घोषणा किया। लगभग 6 घंटे आने व जाने में यात्रियों का उत्साह काफी सुखद अनुभव रहा। यात्रा कर रहे यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसी क्रूज द्वारा गंगा यात्रा हमेशा होना चाहिए। दोपहर के 1:30 तक यात्री श्री बाबा बटेश्वर नाथ धाम पहुंचकर देव स्थल में पूजा अर्चना करके वापस लौटे। वहीं केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ भागलपुर के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी श्रद्धालु यात्रियों एवम क्रूज परिवारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही क्रूज संचालक, कप्तान व सभी क्रूज सहयोगियों को मोमेंटो और अयोध्या का प्रतिमा भेंट कर सौहार्द पूर्वक सम्मानित किया।
विष्णु खेतान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की पर्यटन विभाग का विशेष उपहार है श्री बाबा बटेश्वरनाथ के दर्शन पुजन हेतु यात्री आनंद लेते हुए भक्ति भाव के साथ क्रुज के माध्यम से बेहद सुगमता से आए बाबा बटेश्वर की कृपा समस्त मानव जाति पर बनी रहे। वही क्रूज के गाइडर ने यात्रियों को श्री बटेश्वर नाथ धाम के पौराणिक स्थलों से भी अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि यही वह स्थल है जो छोटी काशी के नाम से विश्व विख्यात है, इसके अलावा धाम के पास में बिहार का एकमात्र इकलौता आइलैंड भी दिखाया । यात्रियों ने यात्रा के दौरान डॉल्फिन की अठखेलियों का भी लुफ्त उठाया। साथ ही बुकिंग पार्टनर SRM Events द्वारा क्रूज का सज्जा – सजावट का विशेष ध्यान रखा गया था।
जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। वहीं क्रूज बोट वाले के संचालक निखिल जी ने बताया कि यह भागलपुर के लिए क्रूज द्वारा 30 किलोमीटर की लंबी सफर बेहद रोमांचक रहा ,इसके साथ ही विशेष रूप से भागलपुर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु यह क्रूज बिहार पर्यटन द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया है जिसके लिए भागलपुर वासियों को वैकल्पिक रविवार भागलपुर से श्री बटेश्वरनाथ धाम पर्यटन यात्रा कराई जाएगी। भागलपुर बोटवले क्रूज पर आप शादी- विवाह, बर्थडे पार्टी, सेलिब्रेशन, मेहंदी रस्म, हल्दी रस्म, प्रेस – पब्लिक मीट, रिंग सेरेमनी एवम डेली राइड जैसे इत्यादि कार्यक्रम कर सकते हैं। अभी यह क्रुज सेवा 15 साल तक भागलपुर में ही आम परिवारजनों के आनंद के लिए बाबूपुर घाट पर खड़ी रहेगी। उन्होंने भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर को विशेष धन्यवाद ज्ञापन दिया जिसके द्वारा यह यात्रा सुखद व आनंदमय रहा। साथ ही क्रूज के अनुभवी चालक कप्तान शिवजी सिंह के सहयोग में यात्रा सफल रहा। इस यात्रा में क्रुज संचालक निखिल कुमार, ईo विक्रांत वैभव सिकंदर कुमार, सहित शिक्षाविद कुणाल कुमार, रितुराज आनंद, अजित कुमार व क्रूज सहयोगियों स्टाफ सहित लोगों की उपस्थिति में यात्रा सफल रहा।