पटना, 22 नवंबर 2025:
विवेक कुमार यादव – बिहार / झारखण्ड ब्युरो
दीपक प्रकाश ने आज पंचायती राज विभाग, बिहार के मंत्री पद का कार्यभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद विभाग के सचिव ने मंत्री को विभाग की संरचना, कार्यप्रणाली और विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रस्तुति को विशेष रूप से तैयार पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की तथा उनके दायित्वों और वर्तमान कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान विभाग की मौजूदा योजनाओं, चल रहे प्रोजेक्ट्स और भविष्य की दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई।
🔹 जिला परिषद संपत्तियों को विकसित करने पर विशेष ध्यान
मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता जिला परिषद की संपत्तियों को चिह्नित कर उनका विकास करना होगा, ताकि स्थानीय संस्थाओं की आंतरिक आय बढ़ाई जा सके और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जा सके।
🔹 पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति गठित होगी
योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर एक नई अनुश्रवण समिति गठित करने की घोषणा की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल होंगे।
🔹 सभी रिक्त पदों पर होगी शीघ्र नियुक्ति
माननीय मंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग के तहत सभी रिक्त पदों पर तेजी से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों में तेजी आए।
🔹 आत्मनिर्भर पंचायती राज संस्थाओं का लक्ष्य
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को
आत्मनिर्भर, सशक्त और रोजगार-उन्मुख बनाने की दिशा में विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करें और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार (Innovation) अपनाएँ।
🔹 कार्यक्रम में विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित
पदभार ग्रहण और समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।








